वाराणसी 25 फरवरी संवददाता :- डीसीपी काशी जोन ने शनिवार को थाना दशाश्वमेध का वार्षिक निरीक्षण किया। डीसीपी के थाने आगमन पर उन्हें गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने मालखाने, पुरूष व महिला वंदीगृह के अलावा महिला हेल्पलाइन डेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में जनसुवाई के दौरान आयी शिकायतों के निस्तारण की प्रगति जानी। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को देख उनकी प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाया। उन्होंने ईनाम भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से करते हुए ईमानदार ऑफिसर बनने की सलाह दी।