वाराणसी। गंगा पार रामनगर थाना क्षेत्र में टेंट सिटी के पास शुक्रवार की शाम पूर्व छात्र नेता जितेन्द्र यादव को गोली मारने के मामले के दो प्रमुख आरोपितों को पुलिस ने रविवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जितेन्द्र को गोली मारने का मुख्य आरोपी अपने साथी के साथ रामबाग पोखरे के पास खड़ा मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम ने दोपहर दो बजे घेरेबंदी कर सिहाबीर रामनगर निवासी दिलीप यादव और कटेसर चंदौली निवासी पीयूष यादव को दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दिलीप और पीयूष की निशानदेही पर कोदोपुर की झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त तमंचा व लाठी बरामद किया गया। रामनगर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम वर्चस्व की लड़ाई में टेंट सिटी के पास जितेंद्र को गोली मार दी गई थी। हमले में उसका चचेरा भाई भी घायल हो गया था। इस संबंध में दिलीप यादव समेत आठ अज्ञात के खिलाफ रामनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बना कर पुलिस छापेमारी कर रही थी। बीते साल जन्माष्टमी की रात हुई जबरदस्त मारपीट से उपजी अदावत कुछ माह पहले सिहाबीर मुहल्ले में बुलेट जलाने तक पहुंची थी। उस समय दिलीप ने ही जितेंद्र के एक मित्र की बुलेट में आग लगा दी थी। गंगा किनारे जितेन्द्र को गोली मारने की घटना भी इसी अदावत से जुड़ी है।