कल भक्तगण निशान ध्वजा लेकर जाएंगे खाटू धाम ।

वाराणसी 26 फरवरी संवददाता :- श्री श्याम मंडल की ओर से फागुन महोत्सव पर लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में रंग-बिरंगे फूलों से लीलाधर की झांकी सजाई गई और मंदिर परिसर को सजाया गया, रात्रि जागरण हुआ और निशान पूजन किया गया। रविवार की दोपहर संस्था के पंकज तोदी व संदीप दुबे के संयोजन में श्रीश्याम खाटू धाम ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा गिरजाघर गोदौलिया, बांस फाटक, चौक, बुलानाला, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, मलदहिया होते हुए शाम को कैंट स्टेशन पहुंची। यात्रा में बैंड बाजों पर श्याम नाम धुन बज रहा था। महिलाएं पुरुष और बच्चे श्याम निशान लिए गाते चल रहे थे। वाहन पर श्रीश्याम प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई गई थी । मारवाड़ी युवक संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान, मंत्री महेश चौधरी द्वारा प्रभु की आरती उतारी गई और भक्तों को शरबत पिलाया गया। इसके बाद भक्त कैंट स्टेशन से शाम पांच बजे मरुधर एक्सप्रेस से जयपुर के लिए रवाना हुए। वहां विश्राम कर 27 फरवरी को रींगस से निशान ध्वजा लेकर पैदल खाटू धाम जाएंगे। वहां प्रभु के चरणों में निशान अर्पण करेंगे। कार्यक्रम का संयोजन संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज, मंत्री अजय खेमका, सुरेश तुलस्यान, संदीप शर्मा, राजेश तुलस्यान, पवन कुमार अग्रवाल, सुशील गाड़ोदिया, पुरुषोत्तम मोहले, कृष्ण कुमार काबरा, संजय शर्मा, राकेश अग्रवाल, जागृत गाड़ोदिया, विष्णु सोनी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *