वाराणसी 26 फरवरी संवददाता :- निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 9055 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों को नियुक्त पत्र वितरण“ कार्यक्रम लखनऊ सहित अन्य जनपदों के साथ वाराणसी के रूद्राक्ष कन्वेशन सेंटर में रविवार को आयोजित किया गया। वाराणसी में 641 अभ्यार्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र दिया गया। यहां चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर सहित बिहार, झारखंड और वाराणसी के आसपास के जिलों के चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डिजिटल माध्यम से दिया गया। कार्यक्रम में 641 अभ्यार्थियों को बुलाया गया हैं। इनमें 59 महिला, 582 पुरूष हैं। पीएसी के 35 और फायर ब्रिगेड से 1 और 605 यूपी पुलिस के जवानों को यह पत्र दिया गया। मिशन रोजगार के युवाओं को यह नौकरियां दी जा रही हैं। समारोह में अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *