वाराणसी 26 फरवरी संवददाता :- राष्ट्रीय समता पार्टी संयोजक शशिप्रताप सिंग ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस पार्टी दिमागी रूप से कमजोड हो गई है।
जिस फूल और माला को महापुरुषों के गले में वर वधु के गले में पहना कर स्वागत की परंपरा है और उसी फूल माला को सेना के जवानों पर बरसाए जाते हैं उस राष्ट्रिय फूल को कांग्रेस पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ रायपुर उस फूल को सड़क पर बिछाकर और अपने नेताओं को खुश करने का काम आपत्तिजनक है इसकी कठोर निंदा राष्ट्रीय समता पार्टी करती उस फूल और माला का और महापुरुषों का अपमान ही माना जाएगा कांग्रेस पार्टी ने सड़क पर गुलाब जैसे राष्ट्रीय फूल को विछाकर राष्ट्र का भी अपमान करने का काम किया है राष्ट्रिय समता पार्टी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेताओं से देश देश से माफी मांगने की मांग करती है ।।