वाराणसी 26 फरवरी संवददाता :- राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की तरफ से सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम स्थल अस्सी घाट पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता था। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार जी द्वारा किया गया तथा इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में एनएसएस के समन्वयक प्रो0 के0 के0 सिंह जी द्वारा विस्तार से अपनी बातों को रखा गया ।प्रो सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि गंगा हमारे जीवन का आधार है।ये माँ स्वरूप नदी हैं।इसलिए इनका हमे माँ जैसा ही ध्यान रखना होगा।इनकी स्वच्छता हमारा दायित्व ही नही कर्तब्य भी है। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सतीश कुमार कुशवाहा जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 विजेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा दिया गया ।तत्पश्चात पूरे अस्सी घाट परिक्षेत्र में स्वयंसेवकों द्वारा घाट की साफ- सफाई की गई घाट पर फैले कूड़े को एकत्रित करके डस्टबिन में डाला गया और घाट को स्वच्छ किया गया। इसके उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने एक कतार बद्ध तरीके से गंगा स्वच्छता रैली निकाली जिसमें काशी विद्यापीठ ने यह ठाना है गंगा को स्वच्छ बनाना है जैसे नारे बोलते हुए स्वयंसेवकों ने अस्सी घाट के पूरे परिक्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *