स्वच्छ जल, स्वच्छ मन‘
जल की स्वच्छता के साथ, मन की स्वच्छता भी आवश्यक
- सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज
वाराणसी 26 फरवारी संवददाता :- बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन हुआ।
इस परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमे यह जो अमृत रूपी जल दिया है तो हम सभी का कर्त्वय बनता है कि हम सब उसकी उसी तरह संभाल करे। स्वच्छ जल के साथ साथ मनों का भी स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतो वाला जीवन जीते हुए सभी के लिये परोपकार का ही कार्य करते है।
संत निरंकारी मिशन द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट् अमृत के अन्तर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ के भावों से ओत-प्रोत होकर वाराणसी के 84 घाटों पर लगभग 2500 से अधिक स्वयंसेवको ने धूप और गर्मी की परवाह ना करते हुए अपने अथक परिश्रम के द्वारा उन जगहों पर भी सफाई की जहाँ कोई नहीं कर पाता था |
महिलाओं ने घाट के किनारे जमी हुई काई को अपने हाथों से साफ करने से परहेज नहीं किया |
घाटों पर बने चेंजिंग रूम की सफाई करने के दौरान फिनाइल और ब्लीचिंग पाउडर, चूने का छिड़काव किया | घाटों के सीढ़ियों के किनारे लोगों द्वारा पान, गुटका के पीक और यूरिन को भी साफ करते हुए चूनेका छिड़काव किया गया।
संत निरंकारी मिशन के मुख्य कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान से पूर्व घाटों का सर्वे करके तीन जोन बांटा इसमें जोन ए में 8 सेक्टर 13 घाट, जोन बी में 21 सेक्टर 48 घाट और जोन सी में 9 सेक्टर 23 घाट पर 2500 लोगों को सेक्टर वाइज बांटकर एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
प्रातः 8 बजे दशाश्वमेघ घाट पर वाराणसी जिले के अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्या जी के कर कमलों द्वारा संत निरंकारी मिशन के मेम्बर इंचार्ज ब्रांच प्रशासन श्री मोहन छाबड़ा जी एवं वाराणसी जोन के जोनल इंचार्ज श्री सिद्धार्थ शंकर सिंह जी के उपस्थिति में स्वच्छता अभियान शुरू होकर अनवरत दोपहर 12 बजे तक चलता रहा स्वच्छता अभियान मे नमामि गंगे एवं गंगा सेवा निधि ने भी भरपूर सहयोग दिया।
शुभारंभ के अवसर पर अपर नगर आयुक्त जी ने कहा कि समाज मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता अभियान सबसे उत्तम कार्य है, संत निरंकारी मिशन सदैव समाज कार्यो में अग्रसर रहता है जो समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यो के लिए नगर निगम भरपूर सहयोग देने के लिए सदैव तैयार है।
स्वच्छता अभियान के दौरान वाराणसी के नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एन०पी० सिंह जी ने मिशन के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा जी अपने व्यापारी एवं पदाधिकारियों के साथ उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान मे कार्य कर रहे स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन करते रहे।
संत निरंकारी मिशन के मेम्बर इंचार्ज ब्राँच प्रशासन श्री मोहन छाबड़ा जी नाव पर सवार होकर घाटों का निरीक्षण करते हुए स्वयंसेवकों को सेवा के प्रति सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीष-वचनों के द्वारा निहाल करते रहें ।।