वाराणसी:- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बालाजी सरकार का वार्षिक श्रृंगार रविवार को धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक किया गया | पप्पू महाराज ने बताया कि 18 वां वार्षिक श्रृंगार श्री श्री परम पूज्य छोटे के आशीर्वाद से श्री बालाजी भक्त मंडल सेवा समिति द्वारा सम्पन्न हुआ |

कार्यक्रम के तहत 26 फरवरी 2023 रविवार को श्री अखंड रामायण पाठ के द्वारा शुरुआत की गई समापन होने के पश्चात सुंदरकांड, हवन पूजन के साथ भजनों का लुफ्त उठाते हुए भक्तों ने प्रभु के प्रसाद ग्रहण कर पूण्य लाभ लिया |

श्री बालाजी महाराज की कृपा से और छोटे महाराज के लड़के महाराज अनुप शर्मा (बगड़ा जिला जालोन) से अपने सह भागीयो के साथ वहा से आये और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आये और सभी भक्तों को आर्शीवाद दिये | पप्पू महाराज के द्वारा पता चला कि भूत, प्रेत, बाधा और कोई भी किया कराया, कोई बाधा होता है बालाजी के दर्शन मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, वहा की ऐसी मान्यता है कि घाटा मेहंदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार का मंदिर दर्शन मात्र से सब कष्ट दूर हो जाता है, यह राजस्थान के दौसा जिला में पड़ता है, यहा पर अद्भुत नजारा देखने को मिलता हैं बालाजी का दरबार लगा कर हर रविवार को पप्पू महराज सभी के संकटों का निवारण के लिए बाबा से हाजिरी लगवाते हैं, और सालाना वार्षिक सिंगार कर सवामनी हवन, भजन- हनुमान जी की झाकी के साथ विशाल भण्डारा कराते हैं हनुमान जी की झाकी के दौरान मानो कि बजरंगबली में यही पर साच्छात आगए हो |

इस कार्यक्रम के आयोजक पप्पू महाराज और दरबार में जुड़े सहयोगी मुख्य रूप पवन मिश्रा, मुकेश सिंह, धिरज बरनवाल, आनन्द तिवारी सुरेंद्र गुप्ता, पुनीत पाल, पुलकीत मिश्रा सोभीत, किशन कुमार वर्मा, अनूप साहू, प्रमोद जायसवाल, केशव सोनकर राकेश कुमार शर्मा और श्री बालाजी भक्त मंडल सेवा समिति के सभी भक्तों द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *