वाराणसी 27 फरवरी संवददाता :- मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डाक्टर अशोक सिंह को उनके ही सगे भाई से जान का खतरा है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। प्रयागराज में हाल ही में राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह की हत्या को देखते हुए मैं इस धमकी को हल्के में नही ले रहा हूं। मैं चाहता हूं कि प्रशासन को इस पर गंभीरता से जांच कराए। मलदहिया स्थित अस्पताल परिसर में सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मामला सम्पत्ति से जुड़ा है। गाजीपुर में हमारी पैतृक सम्पत्ति है और नये कानून के मुताबिक उसमें बहनों का भी हक है। मैं बहनों को भी उस सम्पत्ति में हक दिलाना चाहता हूं। लेकिन मेरा भाई और उसकी पत्नी बहनों को सम्पत्ति में अधिकार देना नही चाहती। उन्होंने बताया कि इस मामले में वह पिछले चार साल से जिला व पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर शिकायतें कर रहा हूं लेकिन कार्रवाई नही की गई। उनका कहना है कि विवाद और धमकी के पीछे गाजीपुर के एक नेता का हाथ है।