वाराणसी 28 फरवरी संवददाता :- नवागत नगर आयुक्त शीपू गिरी कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को अलसुबह मैदागिन स्थित कम्पनी गार्डेन पहुंच गये। उन्होंने बाग का निरीक्षण किया और सुबह मार्निंग वाक करने आये लोगों से बातचीत की। युवा नगर आयुक्त को बिना किसी तामझाम के अपने बीच पाकर युवा और बुर्जुग आश्चर्य में पड़ गये। नगर आयुक्त ने लोगों से बाग और शहर के हालात पर चर्चा की। नगर निगम की सेवाओं के बारे में पूछा। वह लोगों के बीच बैठे और बातचीत के दौरान लोगों के आग्रह पर नगर आयुक्त ने चाय की चुस्कियां लीं। नगर आयुक्त का सदगी भरा अंदाज लोगों को भा गया।