वाराणसी 28 फरवरी संवददाता :- प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व प्रभारी प्रयागराज जोन अजय राय की सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कंग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मिला। प्रतिनधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि अजय राय अपने बड़े भाई अवधेश राय हत्याकाण्ड के अहम गवाह हैं। इस मामले में माफियार सरगना मुख्तार अंसारी आरोपित है। कोर्ट में बयान, जिरह व गवाही हो चुकी है। मामला विचाराधीन है। भाई की हत्या में आरोपित मुख्तार अंसारी अजय राय से अदावत रखता है। मुख्तार अंसारी जेल से ही अपने गुर्गों के माध्यम से किसी भी समय अपराधिक वारदात को अंजाम दिला सकता है। यह भी बताया गया कि हाल में प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई। इसलिए पुलिस प्रशासन अजय राय की सुरक्षा को गंभीरता से ले। कहा कि अजय राय की सुरक्षा के सम्बंध में सुप्रीम कार्ट द्वारा पारित आदेश के संदर्भ में गठित कमेटी ने ए-ग्रेड की सुरक्षा दिये जाने की संस्तुति की है। इसके बावजूद पूर्व मंत्री व विधायक की सुरक्षा में एक सुरक्षा कर्मी लगाया गया है। प्रतिनिधि मंडल ने प्रान्तीय अध्यक्ष की सुरक्षा बढत्राने की मांग की है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच कराकर सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश चौबे, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव, फसाहत हुसैन बाबू, कृष्णा लाल गोड, प्रजानाथ शर्मा, विकास सिंह, दिलीप चौबे, अरविंद किशोर राय आदि रहे।