वाराणसी। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों से इन दिनों काफ़ी सुर्खियों में है। वही अब उनके बयान का असर भी देखने को मिल रहा है। वाराणसी में मंगलवार की सुबह आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग वाले पोस्टर देखने को मिला। पोस्टर किसने और कब लगाया किसी को पता नही चला लेकिन स्थानीय लोग इस पोस्टर के समर्थन में दिखे। वही पोस्टर को लेकर बागेश्वर धाम के समर्थक योगी आलोक नाथ सनातनी ने पोस्टर लगाए जाने का दावा करते हुए बताया कि बागेश्वर धाम सरकार के आवाह्न पर उनकी टीम ने अस्सी घाट , सामने घाट , लहरतारा , सिगरा सहित शहर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर को लगाए जाने को लेकर कहा कि बागेश्वर धाम सरकार ने हिंदू चेतना को जगाने का काम किया है। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग हम सरकार से कर रहे है और इस मुहिम को हम वाराणसी से चला रहे है। हिंदू राष्ट्र की मांग वाले पोस्टर वाराणसी में लगाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस पोस्टर चस्पाने वालो के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग वाले पोस्टर को लेकर स्थानीय लोग भी समर्थन कर रहे है। स्थानीय लोगो की माने तो जिसने भी पोस्टर चस्पाया है वह अपनी भावना को व्यक्त कर रहा है।