वाराणसी में मंगलवार को रोहनिया के आराजी लाइन ब्लॉक स्थित मुख्यालय पर मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 60 जोड़ो ने एक साथ जीने – मारने की कसमें खाई। वाराणसी समाज कल्याण के एडीओ प्रमोद कुमार पटेल की अगुवाई में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजन में 60 जोड़े दंपत्तियों का विवाह संपन्न हुआ। एक साथ सनातन धर्म के 57 जोड़ो ने वैदिक रीति रिवाज से सात फेरे लिए तो वही तीन मुस्लिम समुदाय के जोड़े का मौलवियों ने निकाह कराया। विवाह की रश्म पूरा होने के बाद वर-वधूओ को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल ब्लाक प्रमुख नगीना पटेल के साथ प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल द्वारा आशीर्वाद स्वरूप उपहार भेट किया गया। सामूहिक विवाह को लेकर एसडीओ प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अपने नए दांपत्य जीवन को शुरू करने वाले वर – वधुओं को प्रमाण पत्र वितरण के साथ कन्याओं के खाते में 35 हजार रुपए के अलावा पायल, बिछिया, मोबाइल, साड़ी, कपड़ा, बर्तन,सीलिंग पंखा उपहार के रूप में भेंट स्वरूप दिया गया है।