वाराणसी 28 फरवरी संवददाता :- शिवपुर के तरना स्थित द पाठशाला विद्यालय में सेवा समर्पण संस्थान के हितार्थ श्री राम कथा का आयोजन शुरू हुआ है यह कथा 26 फरवरी से 5 मार्च तक प्रतिदिन सायंकाल 4:00 से 7:00 तक चल रही है जिसमें कथावाचक श्रद्धेय पंडित श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा का भक्तगण श्रवण कर अपने जीवन को सफल बना रहे हैं।आज कथा के तीसरे दिन श्री राम जन्मोत्सव का वर्णन किया गया कथा के दौरान प्रतिदिन द पाठशाला के बच्चों द्वारा रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है जिसमें बच्चों द्वारा आज राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, विश्वामित्र एवं दशरथ प्रस्तुति दी, जिसमें प्रोफ़ेसर डॉ विनय कुमार सिंह जी, श्री मान जितेंद्र नारायण जी, दीनदयाल जी जज रहें ।।