वाराणसी-
भामाशाह भारतीय जन पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय शास्त्री घाट वाराणसी पर सूदखोरी, रंगदारी, सेंधमारी, छिनैती से प्रताड़ित व्यापारी समाज को न्याय दिलाने के लिए भाभाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत गुप्ता व भारतीय लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक शशिप्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया विशाल धरना प्रदर्शन , धरने में उपस्थित एंव व्यापारियों नें धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया एंव छ: सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जिसमें शामिल मांगें
(क) व्यापारी सुरक्षा फोर्स का गठन किया जाए
(ख) व्यापारी आयोग का गठन किया जाए
(ग) जी०एस०टी० अन्य टैक्स के नाम पर व्यापारी प्रतिष्ठान पर आए दिन जांच छापा बंद करके सुनिश्चित समय दिन निश्चित किया जाए
(घ) वाट-माप की नाम पर अवैध वसूली बंद किया जाए
(ड॰) गुंडा टैक्स, रंगदारी, सूदखोरी की नाम पर लूट, हत्या, छिनैती, सेंधमारी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए जिससे व्यपारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और देश प्रदेश को उचित टैक्स देकर सरकार और देश प्रदेश की सेवा कर सकें, विभिन्न जिलों में हुई घटनाओं में मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी एंव पीड़ित व्यक्ति को जल्द से जल्द न्याय मिले
इन सभी मामले को लेकर भामाशाह भारतीय जन पार्टी के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया कार्यक्रम में मुख्य रुप से संदीप जायसवाल त्रिपुरारी गुप्ता मुकेश साहू सचिन साहू प्रकाश जायसवाल धीरज गुप्ता मुकेश गुप्ता कन्हैया यादव अतीक खान धर्मेंद्र पाठक संजय गुप्ता मटरू सेठ रामप्रकाश गुप्ता उर्फ़ कल्लू मल्लू हरिलाल साहू बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता पूनम गुप्ता माधुरी वर्मा व सैकड़ों कार्यकर्ता एवं व्यापारी उपस्थित रहे ।।