वाराणसी। नदेसर स्थित शराब की दुकान में बुधवार की रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लगभग 50 लाख रुपये की शराब जलकर नष्ट होने की बात सामने आ रही है।
नदेसर के राजा बाजार में रितेश राय की पार्टी बीयर नामक अंग्रेजी शराब की दुकान है। बुधवार की रात दुकान में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग दुकान में चारों तरफ फैल गई। शराब की बोतलें धू-धूकर जलने लगीं। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। अनुज्ञापी के अनुसार अगलगी की घटना में लगभग 50 लाख की शराब जल गई। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही।