वाराणसी :- केएन त्रिपाठी पूर्व मंत्री झारखंड सरकार ने वाराणसी में कैण्टोनमेण्ट स्थित एक बंगले में किया पत्रकार वार्ता मीडिया से बातचीत के दौरान केएन त्रिपाठी ने बताया की मगध फाउंडेशन जिसका निर्माण 2021 में हुआ है जिसका हेड क्वार्टर साकेत दिल्ली है यह आज के ढाई हजार साल पहले के मगध सम्राट अशोक के समय के मगध साम्राज्य जिसमें पाकिस्तान ,अफगानिस्तान, ईरान का कुछ हिस्सा नेपाल ,भूटान, तिब्बत का कुछ हिस्सा बांग्लादेश वर्मा, श्रीलंका और कई राज उसके हिस्से थे मगध फाउंडेशन ऐसा चाहता है

सरकार बनाने वाले राजनीतिक दल भारत को जाति में भाषा में क्षेत्र में पंथ में अपने फायदे के सरकार बनाने के लिए बांटते रहते हैं इससे सरकार तो बन सकती है लेकिन भारत का निर्माण नहीं हो सकता भारत के विखंडित होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए भारत वासियों को इससे इतर भारत बनाने के लिए कार्य करना होगा मैं भारतीय हूं ना कहके मैं भारत हूं यह कहकर भारत की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेना हो जब यह भारत के हर गांव में लोग यह कहने लगेंगे कि मैं भारत हूं बृहद भारत का निर्माण हो जाएगा मगध कालीन भारत का निर्माण होगा सशक्त और मजबूत भारत का निर्माण होगा जो विश्व शांति के लिए मील का पत्थर साबित होगा |

प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से मनीष चौबे महासचिव महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी ,मनीष शर्मा महासचिव महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी सहित आदि लोग उपस्थित रहे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *