वाराणसी । नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में वाराणसी के महमूरगंज स्थित डिवाइन (divine) संस्कारशाला द्वारा 26 मार्च रविवार को माँ जगदंबा के शक्तियों और स्वरूपों को दर्शाने वाली अति सुंदर, मनभावन चैतन्य नवदुर्गा देवियों की झांकी सजाई गयी । छोटी – छोटी कन्याओ द्वारा सजी चैतन्य देवियों की झांकी सभी को बहुत पसंद आई सभी बच्चों ने डांडिया और गरबा भी किया । इस कार्यक्रम में भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष डॉ रचना अग्रवाल एवं होमियोपैथिक डॉ अश्विनी मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम में बीके लता, बीके अरुण, बीके यश, बीके हर्ष समेत कई लोग उपस्थित थे ।।