वाराणसी । बीएलडब्लू क्षेत्र स्थित एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी में परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानन्द जी महाराज की कृपा एवं आशीर्वाद से एवं उनके परम शिष्य वरिष्ठ संत श्री नारद जी महाराज के कर कमलों द्वारा विश्व की एकमात्र पूर्णतया स्वचलित एक्टिव रोबोटिक सिस्टम का शुभारंभ करते हुए एपेक्स अब मध्य भारत का नं 1 उत्कृष्ट ओर्थोपेडिक सेंटर बन गया है। चंदौली निवासी 56 वर्षीय एवं मिर्ज़ापुर निवासी 63 वर्षीय महिलाओं का सफल जोड़ प्रत्यारोपण सम्पन्न। 

एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ एसके सिंह एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल द्वारा सम्पन्न किए गए जोड़ प्रत्यारोपण के उपरांत अवगत कराया कि रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण के दौरान आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस द्वारा मरीज की ओटी में ली गई रियल टाइम 3डी सीटी इमेज, फ़ीबर और टीबीय के एक्सिस को मिलाते हुए इंप्लांट का सटीक प्रतिस्थापन होने से स्वस्थ्य मांसपेशियां पूरी तरह सुरक्षित रहीं और कम दर्द एवं कम रक्त की हानि के साथ बिना किसी त्रुटि के सफल प्रत्यारोपण संपादित किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने स्पष्ट किया कि सर्जन द्वारा पूर्णतया स्वचालित रोबोट के माध्यम से की गई सर्जरी से सर्जिकल त्रुटियों, जटिलताओं एवं साइड इफेक्ट की समभावनाए नहीं होती हैं, तेज रिकवरी और इंप्लांट की लंबी आयु के साथ मरीज एक बेहतर जीवनशैली का यापन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *