वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27-03-2023 को थाना मिर्जामुराद पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा राधेकृष्ण ढाबा के पास गहन चेकिंग के दौरान एक TATA मिनी ट्रक संख्या HR 55 V 9395 जिसकी ट्राली से कुल 425 पेटी ROYAL Classic Whisky के पौवा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना मिर्जामुराद पर मु0अ0सं0 0074/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व धारा 60/63/72 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत,उ0नि0 नन्दलाल कुशवाहा,उ0नि0 राजेश कुमार मौर्य,उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय,उ0नि0 पवन कुमार यादव,उ0नि0 विजय कुमार यादव,का0 प्रवीण कुमार यादव,का0 पंकज कुमार सिंह,का0 गजेन्द्र सिंह यादव,का0 आशुतोष यादव थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे। वही आबकारी विभाग की टीम में संतोष कुमार श्रीवास AEC,विजय सिंह चौहान AEC, सिवाकान्त शुक्ला आ0 नि0 E.I.B,कृष्ण मुरारी सिंह आ0नि0 E.I.B, सुदेश कुमार प्र0आ0नि0 E.I.B, शमशेर सिंह प्र0आ0नि0 E.I.B, दीप नरायण वर्मा प्र0 आ0नि0 E.I.B, तथा जनपद वाराणसी से विष्णु प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक,सुधीर कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक,चन्द्रभान सिंह,जिलेदार बिन्द आबकारी सिपाही मौजूद रहे।