वाराणसी :- मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी कार्यालय पर रेलवे कर्मियों के लंबित मांगो को पूरा कराने तथा न्यू पेंशन स्कीम और निजीकरण के विरोध में रेलवे ट्रेड यूनियन एन.ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के तत्वाधान में 28 मार्च मंगलवार को सैकड़ो रेल कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के केन्द्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने किया श्री पाण्डेय ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल कराने की लड़ाई पूरे देश में शुरू हो गया है श्री पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा की भारत सरकार द्वारा रेलवे के साथ- साथ और कई सरकारी तंत्रों का निजीकरण किया जा रहा है जिससे सरकारी नौकरियों का अवसर युवाओं के लिए समाप्त हो रहा है तथा कर्मियों का शोषण हो रहा है श्री पाण्डेय ने कहा की न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियो के लिए किसी भी रूप में फायदेमंद नहीं है सेवानिवृत कर्मचारियो की गरीमा कायम रखने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः लागू किया जाना जरुरी है |

एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के वाराणसी मण्डल के मण्डल मंत्री दुर्गेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा की न्यू पेंशन स्कीम के तहत मिलने वाली पेंशन की राशी शेयर बाजार आधारित है जिससे कर्मियों का भविष्य सेवानिवृती के पश्चात अंधकारमय है सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को लागू कर कर्मियों का शोषण किया जा रहा है |

एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के वाराणसी मण्डल के मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा की हमारे विधायक,सांसद पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले रहे है और कर्मचारी जो अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय सरकारी सेवा में दे देता है उन्हें न्यू पेंशन स्कीम के तहत पेंशन दिया जाना सरकारी कर्मियों के साथ सरकार द्वारा छलावा है |

एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के महामंत्री अब्दुल शेख ने अपने संबोधन में रेल कर्मियों से अपील करते हुए कहा की पुरानी पेंशन की बहाली हेतु राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के लिए एक जुट हो जाए | एन.ई.रेलवे मेन्स कांग्रेस के केंद्रीय उपाध्यक्ष गोपीनाथ उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे ग्रुप डी कर्मचारी का शोषण चरम पर है इस पर तत्काल रेल प्रशासन रोक लगाये नहीं तो रेल कर्मी हड़ताल पर भी जाने को विवश होंगे |

कार्यक्रम के मुख्य विशिष्ट अतिथि एवं एनएमएसआर के राष्ट्रीय प्रचारक कामरेड डाo कमल उसरी ने अपने संबोधन में कहा की संगठन पूरे देश में कर्मियों और युवाओ के बीच जाकर एनपीएस के विरोध में जन जागरण अभियान चला रही है और बहुत जल्द ही दिल्ली में संसद भवन का घेराव किया जायेगा |

फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल ने कर्मचारीयो को संबोधित करते हुए कहा की रेलवे के कई तंत्रों को कुछ उधोगपतियो एवं पूंजीपतियों के हाथो गिरवी रखकर बेचने का काम सरकार कर रही है जिसपर रोक लगाना आवश्यक है |

कार्यक्रम में उपस्थित वाराणसी मंडल के कोषाध्यक्ष राजीव पाठक ने अपने संबोधन में कहा की वर्त्तमान सरकार की मंसा ठीक नहीं है और कर्मचारी विरोधी है श्री पाठक ने कहा की हमारी संगठन एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस इसके विरोध में राष्ट्रीय स्तर आन्दोलन बहुत जल्द करेगी |

एपमा के नेता मनोज गोस्वामी ने कहा की हमारी संगठन न्यू पेंशन स्कीम विरोधी तमाम संगठनो के साथ कंधे से कंधे मिलकर इस लड़ाई में साथ है और इस आन्दोलन को एपमा पुरे देश में फ़ैलाने में सहयोग करेगी |

वाराणसी मंडल के कार्यकारी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश भारती ने रेल प्रसाशन से मांग किया कि इंजी. विभाग में ट्रैकमेन संबर्ग के कर्मियों के शोषण पर तत्काल रोक लगाया जाय |

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र दुबे ने किया तथा वरिष्ठ नेता रंजित उपाध्याय ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और अतिथियों को संगठन के तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया |

उक्त कार्यक्रम में IREF के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मनोज पाण्डेय ने अपने फेडरेशन की संबद्धता एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस को देंने का वचन दिया जिसका अंतिम प्रारूप 12 अप्रैल को इज़्ज़तनागर मंडल में किया जाएगा |

उक्त अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे में क्रियाशील संगठन एन ई रेलवे वर्कर्स यूनियन अपने समस्त पदाधिकारियों सहित एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस में विलय कर गयी और मेंस कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओ ने खुले हृदय से सभी नवागंतुक वर्कर्स यूनियन के सदस्यों का स्वागत किया |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्तिथ कर्मचारी नेता राकेश पाल, आदित्य भण्डारी, श्याम सिंह, बेलाल अहमद, अकिल अहमद, चंद्रकांत, अभिनव, नीरज सिंह, अभिषेक दुबे, शैलेश राय, अजय खरे, अमित कुमार, डी .के. श्रीवास्तवा, संजय गुप्ता, बी. बी. सिन्हा, संजय तिवारी, राजेश यादव, राजेश राम, अजहर सगीर, प्रमोद कनौजिया इत्यादि रेल कर्मियों ने कर्मचारियों को संबोधित किए ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *