काशी में भव्य गंगा यात्रा

वाराणसी। गंगा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 30 मार्च 2023 को काशी में अस्सी घाट से गंगा यात्रा का प्रारंभ किया गया। इस जागरूकता गंगा यात्रा में पुलिस कमिश्नरेट, 34वीं वाहिनी पीएसी, 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की संयुक्त टीमों द्वारा गुब्बारों से सजी दो दर्जन से अधिक मोटर बोटों के साथ प्रतिभाग किया गया। इस गंगा यात्रा में विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता रही, जिसमें नमामि गंगे फाउंडेशन, नमामि गंगे सेवा समिति, अस्सी घाट आरती समिति प्रमुख रही। यह बोट यात्रा वाराणसी के अस्सी घाट से प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होकर पंचगंगा घाट तक गई और वापसी के समय दशाश्वमेध घाट पर आकर समाप्त हुई।

गंगा यात्रा का शुभारंभ पुलिस आयुक्त, वाराणसी श्री अशोक मुथा जैन, आईपीएस द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। गंगा यात्रा से पूर्व अस्सी घाट पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं उपस्थित जनों को सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र ने गंगा यात्रा के महत्व को बताते हुए संबोधित किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी श्री अजय कुमार सिंह ने गंगा के पौराणिक महत्व को इंगित किया तथा पुलिस आयुक्त वाराणसी ने उपस्थित जनों को अपने संबोधन में बताया कि गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष प्रदायनी है। इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों द्वारा गायन वादन कर उपस्थित श्रोताओं के मध्य, मधुर प्रस्तुतियां दी गई। बोट यात्रा का शुभारंभ करने से पूर्व गंगा आरती का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं पुजारियों ने प्रतिभाग किया।

इस यात्रा के दौरान अस्सी एवं दशाश्वमेध घाट पर उपस्थित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं दर्शकों ने नावों पर सवार प्रतिभागियों द्वारा लगाए जा रहे उद्घोष का प्रत्युत्तर देकर, उत्साहवर्धन किया। इस गंगा यात्रा का सीधा प्रसारण विभिन्न घाटों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर लगातार होता रहा। यात्रा के शुभारंभ एवं समापन के समय पीएसी के ‘हाफ ब्रास बैंड” द्वारा देशभक्ति के गीतों की मनोरम प्रस्तुति दी।

इस यात्रा में श्री अनिल कुमार पांडे सेनानायक, 36वीं वाहिनी पीएसी, श्री चंद्रकांत मीणा आईपीएस, श्री अवधेश पांडे, सहायक पुलिस आयुक्त, दशाश्वमेध, श्री नरेश यादव एवं श्री शिवनारायण यादव सहायक सेनानायक गण, थाना प्रभारी जल पुलिस व अन्य अधिकारीगण ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में गंगा यात्रा के संयोजक डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, सेनानायक 34वीं वाहिनीं ने उपस्थित सभी जनों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *