आज दिनांक 30 मार्च को रासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना सिंह के आवास मातापुरम कालोनी पहाड़ी रोहनिया वाराणसी पर सुभासपा में 8 साल तक रहने वाले दिग्गज प्रदेश के नेता पटेल समाज में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले श्री रवि सिंह पटेल सुभासपा से पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे कर रासपा NEP में शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष दीदी वंदना सिंह ने साफा ओढ़ाकर पार्टी में शामिल करया।
तीन लोगों ने रासपा का दामन थामा।
अनुपम पांडेय, धर्मा वर्मा, रवि सिंह पटेल ने सदस्यता ग्रहण किया।

श्री रवि सिंह पटेल ने ओमप्रकाश राजभर पर पुत्रवाद, पुत्रमोह, पूंजीवाद, झुठेवाद का आरोप लगया तथा कहा कि सुभासपा में अन्य जाति के लोगो को लोडर कहा जाने लगा था अन्य जातियों को केवल यूज़ करने के लिये रखा गया है उनसे धन लेने और काम करने का दबाब दिया जाता है जब सम्मान की बात आती है तो तीन लोगों का ही नाम बाप और 2 बेटो को आगे किया जाता है इस लिए मुझे उस दल को तलाक देने पड़ा।

दीदी वंदना सिंह ने कहा कि रवि सिंह पटेल के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी

उपस्थित रासपा संयोजक शशि प्रताप सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पुत्रवाद, पुत्र मोह पूंजीवादी, झूठिवादी, लोगो से घिर गए है

सुभासपा का अर्थ अब सुरुवात+भष्म+समाप्त+पतन हो गया है।

उपस्थित रासपा नेता दिनेश सिंह पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजू देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयनाथ यादव, सुमन सिंह, दीपा सिंह, राजबहादुर पटेल आदि लोग उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *