वाराणसी :- धर्म संघ शिक्षा मण्डल वाराणसी में नारायण रेकी सत्संग परिवार वाराणसी एवं अखिल मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा के संयुक्त तत्वाधान मे 31 मार्च 2023 शुक्रवार को निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर का द्वितीय चरण सम्पन्न हुआ। इस शिविर में 135 द्विव्यांग बन्धुओ को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया । 30 दिव्यांगो का नारायण सेवा संस्थान उदयपुर में अनुभवी डाक्टरों द्वारा आपरेशन किया जायेगा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अनुभवी डाक्टर रोली शुक्ला एवं शिविर प्रभारी के निर्देशन में शिविर में कार्य सम्पन्न हुआ ।
सर्वप्रथम शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा० आशुतोष अग्रवाल एवं पं. जगजीतन पाण्डेय व अतिथि द्वारा दीप प्रज्जलित किया गया । धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के फोटो पर पुष्पाजली अर्पित की गई रेकी सत्संग परिवार की ओर से अनुपमा साह, नीतू भालोटिया ने नारायणगीत प्रस्तुत किया अतिथियो का स्वागत अरविन्द अग्रवाल ने किया ।
नारायण रेकी सत्संग परिवार की सेन्टर हेड ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारायण कहने से ताजगी का एहसास होता है नारायण कहने से मन हल्का होता है, नारायण कहने से नाकारात्मक विचार मन में नही आते हैं ।
मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा की अध्यक्ष रीता अग्रवाल ने उद्बोध दिया कि शाखा द्वारा सेवा कार्य किया जाता है रमेश चन्द्र लालवानी ने नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी कि संस्थान से दो डाक्टर डा० रोली शुक्ला एवं डा0 तुलसीराम द्वारा संस्थान द्वारा द्विव्यांगो के लिये बनाये गये कृत्रिम अंग का प्रत्यारोपण करेगे धर्म संघ के महामंत्री पं. जगजीतन पाण्डेय ने इस पुनीत कार्य की प्रशंसा कि अपना आर्शीवाद दिया ।
मुख्य अतिथि नामित रोटरी गवर्नर डा0 आशुतोष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस पृथ्वी पर जन्म ही इस वजह से मिला है हम दूसरों को सुख पहुँचाये । हमें ऐसा कार्य करना चाहिये कि हमारे सम्पर्क में जो भी आते है उनके लिये ऐसा करे कि उनके जीवन खुशियों से भर जाये उन्होंने कहा कि रोटरी और सतसंग परिवार सेवा के कार्य क्षेत्र में काफी समानतार है सतसंग परिवार को भविष्य में अगर अस्थि रोगों से सम्बंधित कोई परेशानी होगी तो निःशुल्क उपचार हमारे चिकित्सालय में किया जायेगा ।
संस्था द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि जयपुर से आये हुये डाक्टरों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर सम्मान किया ।
दिव्यांग बन्धुओं का भी अंगवस्त्रम व नारायण पुस्तक देकर सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र मोहन साह एवं सारिका प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया ।
धन्यवाद प्रकाश मेघना बाजोरिया में किया । इस कार्यक्रम में अनिल जाजोदिया, राकेश कालरा, पंकज कपूर, दीपक माहेश्वरी,अनुज डिवानिया, शांति देवीसँग सुनील धनुका कृष्ण जालान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।।