वाराणसी। राजकीय संत रविदास आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 कोचिंग सेन्टर, बड़ालालपुर में शनिवार को जनजाति विकास विभाग, लखनऊ (समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन) द्वारा संचालित जनजाति समाज की कक्षा-6, 9 एवं 11 की कुल 32 छात्राओं को जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) द्वारा निःशुल्क साईकिल एवं यूनिफार्म वितरण मुख्य अतिथि सुधीर कुमार गुप्ता उपनिदेशक समाज कल्याण, रितेश बिन्दल जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), डॉ रूपेन्द्र कुमार चौहान अधीक्षक राजकीय संत रविदास आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 कोचिंग सेन्टर बड़ालालपुर एवं बृजभान मरावी-सचिव/प्रबंधक, जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान के उपस्थिति में किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि सुधीर कुमार गुप्ता, उपनिदेशक ने कहा कि जनजाति समाज के विकास के लिए शासन की ओर से अनेक योजनाओं का निरंतर संचालन किया जा रहा है, जिससे जनजाति परिवार का व्यक्ति विकास में सहयोग ले रहा है। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए सबसे बड़ी कड़ी है जिससे जीवन को सफल एवं उज्जवल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) रितेश बिन्दल ने कहा कि विभाग द्वारा अनेक योजनाओं के संचालन के साथ ही प्रत्येक वर्ष निःशुल्क साईकिल यूनिफार्म वितरण से गरीब जनजाति परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिससे जनजाति समाज की छात्राएं पढ़ाई में अच्छा परिणाम ला रही हैं, जो उन्हें उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर कर रहा है। इस अवसर पर जनजाति समाज के विकास लिए कार्यरत बृजभान मरावी- सचिव/प्रबंधक, जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान ने कहा कि योजना के त्वरित एवं सफल संचालन के लिए संस्थान निरंतर जनजाति परिवारों से सम्पर्क स्थापित कर प्रयासरत रहता है ताकि कोई गरीब परिवार योजना से छूट न जाए।
इस अवसर पर सहायक प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह-लेखाकार, संजय कुमार वर्मा सहायक लेखाकार, श्री श्याम बिहारी मौर्य, इरशाद अहमद, प्र्रेम कुमार आदि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *