वाराणसी । बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन के सभागार में 20वीं राष्ट्रीय ट्रिपल ओ संगोष्ठी 2023 का एक अप्रैल 2023 शनिवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला एक और दो अप्रैल 2023 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में धमाके के साथ शुरू हुई 31 मार्च 2023 को प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप भी आयोजित की गईं ।
सम्मेलन का आयोजन इंडियन एकेडमी ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी (आईएओएमआर) के तत्वावधान में एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया(एओएमएसआई) और इंडियन एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजिस्ट (आईएओएमपी) के सहयोग से किया जा रहा है ।
संगोष्ठी का आयोजन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में दंत विज्ञान संकाय द्वारा किया गया है जिसमें भारत भर से लगभग 600 वरिष्ठ डॉक्टरों और छात्रों ने दो दिवसीय सेमिनार में भाग लिया । डॉ. आदित, आयोजन अध्यक्ष और डॉ. एन.के. शर्मा, आयोजक सह-अध्यक्ष, डॉ. राहुल अग्रवाल, आयोजन सह-अध्यक्ष और फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज के छात्रों ने दिन-रात एक कर इसे सफल आयोजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
सम्मेलन का उद्घाटन प्रोफेसर दिब्येंदु मजूमदार, अध्यक्ष डीसीआई और प्रो. वी. के. शुक्ला, रेक्टर बीएचयू, प्रो. एस. के. सिंह, निदेशक, आईएमएस बीएचयू, प्रो. विनय कुमार श्रीवास्तव, डीन, दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय जैसे अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया ।