वाराणसी । जिलाधिकारी यस.राजलिंगम ने राइफल क्लब सभागार में बैठक कर 22 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले आयोजन पुष्करम से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया एवं उसकी तैयारियों के संबंध में सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।
तीर्थयात्रियों की भारी संख्या के दृष्टिगत उन्होंने धर्मशाला होटलों की लिस्ट बनाने एवं उनकी कैपसिटी निर्धारित करने का निर्देश भी दिया।उन्होंने कहा कि आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने पुष्करम के दृष्टिगत साफ सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कार्मिकों की तैनाती के लिए कार्यवाही करने का निर्देश भी नगर निगम को दिया। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम द्वारा अस्थाई सहायता केंद्र स्थापित किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि घाटों पर वार्निंग साइनेज के साथ ही पर्याप्त मात्रा में चेंजिंग रूम बनाया जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की असुविधा ना हो इसके लिए रोडवेज एवं ट्रैफिक पुलिस समन्वय बनाकर एक खाका तैयार कर ले एवं पार्किंग के लिए रिजर्व स्थान भी चिन्हित कर लिया जाए। उन्होंने ट्रेन के समय के अनुसार इलेक्ट्रिक बस लगाए जाने का निर्देश दिया।
पर्यटन विभाग को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रमुख स्थानों पर सूचना केंद्र अवश्य बनाए जाएं एवं तेलुगु भाषा में वालंटियर की तैनाती की जाए। मंदिर में दर्शनार्थियों को असुविधा ना हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने एवं साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी प्रमुख स्थानों पर चिकित्सा विभाग की टीम लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अपर नगर आयुक्त शिबू गिरी, एडीएम सिटी गुलाबचंद,सुनील वर्मा,पुलिस विभाग के अधिकारी एवं तेलगु समाज के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।