वाराणसी । जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समस्याओं के निस्तारण/समाधान हेतु एक समीक्षा बैठक रायफल क्लब में आयोजित हुई।इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को तत्परता के साथ समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

पर्यटन विभाग से साइनेज लगाने की प्रगति के बारे में पूछताछ करते हुए उसकी धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की एवं बनारस स्टेशन सभी प्रमुख स्थानों पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए।पर्यटकों को सभी सूचनाएं आसानी से उपलब्ध हों इसके लिए पर्यटन सूचना केंद्रों के साथ होटलों में पर्यटकों के लिए प्रिंट मैटर उपलब्ध हो।

वीडीए को वाराणसी के अनियोजित विकास एवं अवैध कालोनी/भवनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वीडीए को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता की शिकायतों का निपटारा वीडीए द्वारा जल्द से जल्द कराया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को नियमित अंतराल पर साफ सफाई एवं कचरा निस्तारण के निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि शहर के सभी शौचालय जो जर्जर स्थिति में है उनके मरम्मत और नियमित साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए।शहर की जो नालियां जर्जर अवस्था में है उनका भी मरम्मत करा के नियमित साफ सफाई कराई जाए।जिलाधिकारी ने काशीराम आवासीय परिसर में यथाशीघ्र साफ सफाई कराने के निर्देश।

जिलाधिकारी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में ऐसे पुलिस कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए जो दर्शनार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें उचित मार्गदर्शन दें।मंदिर में तैनात मंदिर परिसर के कार्मिक व हेल्प डेस्क के कार्मिकों की ड्यूटी एक स्थान से दूसरे स्थान पर चेंज होते रहना चाहिए।
बैठक में वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल,नगर आयुक्त शिपू गिरी, एडीएम सिटी गुलाब चंद्र,वीडीए सचिव सुनील वर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *