वाराणसी । वैदिक फाउंडेशन, काशी की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती मीना चौबे जी पुनः प्रदेश मंत्री भाजपा बनाये जाने पर वैदिक फाउंडेशन, काशी परिवार की तरफ से महमूरगंज स्थित कार्यालय पर एक बधाई/सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे माननीया श्रीमती मिना चौबे जी (प्रदेश मंत्री) को बधाई दिया गया जिसमे फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती शारदा मिश्रा जी , डॉ सुधीर मिश्रा जी, डॉ बीना सिंह जी , पं. अजय शर्मा जी, आशीष चौबे जी, स्मिता जी , साक्षी सिंह जी , राहुल सिंह जी, आशीष तिवारी जी, दीपशिखा सिंह जी एवं वैदिक फाउंडेशन, काशी परिवार के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *