वाराणसी। बीआरसी केशरीपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र द्वारा आयोजित स्कूल चलो अभियान रैली एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली रवाना किया गया। रैली,स्कूल चलो स्कूल चलो का नारा देते हुए केशरीपुर,भुल्लनपुर इत्यादि क्षेत्रों में शिक्षकों व बच्चों द्वारा भ्रमण करते हुए बी आर सी पर आकर समाप्त हुआ। तदुपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह द्वारा बच्चों को सत्र आरम्भ के प्रथम दिन ही निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार में बेसिक स्कूलों के बच्चों को अच्छी सुविधाएं भी मिल रही हैं अच्छी शिक्षा भी प्रदान की जा रही है बच्चे तरक्की करें यही मेरी शुभकामना है।सनत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा इस बार सत्र आरम्भ के प्रथम दिन ही बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान किया जाना सराहनीय है। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा संचालन सपना तिवारी ने किया। इस मौके पर राजेश त्रिपाठी, राजेश सिंह मनोज कुमार,प्रवीण,मधु मालिनी, अन्जूलता सिंह,रेनू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।