विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा आज वार्ड बंगालीटोला के नाथूशाह, ब्रम्हपुरी में रु. 24.54 लाख की लागत से मिनी नलकूप के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

विधायक ने शिलान्यास का पूजन गजानन जोशी व लालू शास्त्री जी से कराया। क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद चन्द्रनाथ मुखर्जी ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “इस क्षेत्र में पिछले कुछ समय से पेयजलआपूर्ति की समस्या की शिकायत मिल रही थी। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है, हर घर, शुद्ध पेयजल। इसी संकल्प की पूर्ति के लिए क्षेत्र में मेरी विधायक निधि से मिनी ट्यूबवेल का अधिष्ठापन कराया जाएगा। भाजपा सरकार क्षेत्र के प्रति घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराएगी।”

विधायक ने क्षेत्रीय नागरिकों से कार्य की गुणवत्ता की निगरानी रखने की अपील भी की।

इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण करके किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे पूर्व पार्षद दीप्ति भट्टाचार्य, सुंदरम शास्त्री, देवाशीष दास, लालू दादा, नि. पार्षद राजेश यादव चल्लू, असित कुमार दास, जैन शर्मा, विजय द्विवेदी, बापी दादा, उत्तम, पप्पू, कार्तिक, लालटू दास, सोमू जायसवाल, शंकर दादा, कमलाकांत जोशी, बाबू जोशी, अखिलेश, पिंटू दादा , अभिषेक, सुबोध दादा व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *