वाराणसी । विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा आज रामनगर के ग्रामसभा भीटी में रु. 97.15 लाख की लागत से 0.965 किमी मार्ग व जल निकासी निर्माण कार्य व कोदोपुर में गजेंद्र यादव के आवास से राम बहादुर साहनी के आवास तक रु. 45.41 लाख की लागत से 0.550 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

विधायक ने भीटी में शिलान्यास का पूजन विजेंद्र उपाध्याय से कराया। प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।

कोदोपुर में शिलान्यास का पूजन गजेंद्र यादव से कराया गया और भाजपा के महानगर मन्त्री डॉ अनुपम गुप्ता ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि “15 वर्षों तक रामनगर पालिका परिषद में कांग्रेस की सरकार थी, जिसने रामनगर के विकास को अवरुद्ध कर रखा था। विकास की सभी परियोजनाओं में रोड़े अटकाए जाते थे। भ्रष्टाचार का बोलबाला था। जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे की बंदरबांट थी।”

विधायक ने डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया और आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा को वोट देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।

इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण करके किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे संतोष द्विवेदी, मधुकर पांडेय, अनुपम गुप्ता, विजेंद्र सोनकर बगड़ू, अमित राय, अजय प्रताप सिंह, राम नरेश सोनकर, लल्लन सोनकर, मुन्ना निषाद, नंदलाल चौहान, रितेश पाल, राजकुमार सिंह, दीपक कन्नौजिया, कांता पांडेय, गोविंद मौर्य, राजू सोनकर, अरुण ओझा, अनिरुद्ध कन्नौजिया, सुनील श्रीवास्तव, राजू सोनकर, गुड्डू सोनकर, अविनाश, मिश्रीलाल सोनकर, आदित्य, अमरावती देवी, अर्चना सिंह, ज्योति सिंह, सुनीता गुप्ता, जसवंत सिंह, भगवान प्रसाद, नरसिंह, वीरेंद्र सिंह, हरिद्वार गिरी, वकील सिंह, शिव नारायण सिंह, राधेश्याम सिंह, बिंदेश्वर सिंह, चंदन पांडे, अरविंद सिंह, दीना जी, भगवान सिंह, सत्यनाथ, हरिद्वार उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, झूलन सोनकर, टप्पू सिंह, मुन्नू मौर्य, विजई बाबा, नीरज, शिव नारायण सिंह, गुलाब सिंह, राम निवास मिश्रा, अंकित राय, अमित राय, धीरेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, राजकुमार सिंह, प्रेम सिंह ठाकुर, जितेंद्र पांडे, रितेश राय, दयानंद मिश्रा, भैया लाल सोनकर, बृजेश नंदन लाल, यश नायक, आशुतोष सिन्हा, संतोष प्रजापति, सुरेश लाल श्रीवास्तव, धर्म विजय ठाकुर, धनंजय मिश्रा, प्रताप सिंह, प्रियांशु खरवार, नितेश ठाकुर, अरनव श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा, रितिम सिंह, बीरू श्रीवास्तव, जितेंद्र खरवार, अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *