वाराणसी। ‘सनातन संजीवनी’ परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘1008’ का 21वां संन्यास दिवस काशी में चार अप्रैल मंगलवार को वृहद रूप से मनाया गया।
ज्योतिष्पीठाधीश्वर के रूप में प्रथम संन्यास दिवस होने के अवसर पर इस दिवस को उत्सव के रूप में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में काशी के 108 संस्थाओं की ओर से जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज का नागरिक अभिनन्दन किया गया।
वही इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के द्वारा जारी अभिनंदन पत्र भी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को अर्पित किया गया। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय और वाराणसी महानगर के राघवेंद्र चौबे मौजूद रहे।
साथ ही संन्यास दिवस समारोह में काशी के अनेक सन्तों-महन्तों, संस्कृत के विद्वान उत्सव में शामिल हुए । इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अति विशिष्ट योगदान करने वाली 9 विभूतियों को माहाराजश्री के कर-कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।