प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बाबतपुर में स्थित पशु गौशाला बेसहारा पशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है। बाबतपुर मुख्य मार्ग से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गौशाला का संचालन शिवम जयसवाल कर रहे हैं। गौशाला में पशुओं के संवर्धन संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेसहारा पशुओं के लिए नगर निगम के सहयोग से जनपद वाराणसी में तीन स्थानों पर पशु आश्रय केंद्र बनाए गए हैं जिसमे से बाबतपुर आश्रय केंद्र का संचालन वो खुद की निजी जमीन पर जो कि लगभग 5 बीघे में स्थित है कर रहे हैं। लोगों के दिलों दिमाग में पशु आश्रय केंद्र की जो छवि बनी है उससे अलग हटकर वह इन पशुओं की देखभाल और सेवा कर रहे हैं इसमें पशुओं को सुबह शाम का पौष्टिक चारा के साथ-सथ साफ-स्वच्छ पेयजल व इनके बीमार होने पर पशु चिकित्सा अधिकारियों से संपर्क कर समुचित इलाज भी करवाते हैं इसके लिए बकायदा डॉक्टरों की टीम सुबह शाम इन पशुओं की नियमित जांच करती है। गौशाला में देखरेख रखरखाव के लिए कुल 35 कर्मचारियों की नियुक्ति निजी स्तर पर की गई है। जो साफ सफाई के साथ-साथ पशुओं को नहलाने धुलाने का कार्य करते हैं।बेजुबान पशुओं की सेवा करने वाले शिवम जायसवाल को इस बात का मलाल भी है कि आज के इस महंगाई के दौर में वह सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे मानदेय लेकिन पशुओं की बेहतर सेवा कर पाने में असमर्थ भी साबित हो जाते हैं मगर फिर भी वह जी जान से लगे है। उन्होंने सरकार से अपील की की आर्थिक रूप से सरकार मानदेय में वृद्धि करने के साथ-साथ संसाधनों में भी वृद्धि करे।