वाराणसी । रोडवेज स्थित सिग्नस लक्ष्मी हास्पिटल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सेहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों की सहभागिता रही ।
सेहत संवाद कार्यक्रम के तहत रोगों की पहचान, निदान और चिकित्सा की विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी । कार्यक्रम मे सिग्नस लक्ष्मी हास्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. भूपेन्द्र वर्मा द्वारा ह्दयरोग से बचाव के संदर्भ मे आवश्यक ग्यारह बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
वहीं उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया कार्यक्रम का संचालन सिग्नंस लक्ष्मी हास्पिटल के ए.जी.एम. सेल्स & मार्केटिंग)संभ्रान्त कुमार द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम मे डा. प्रीती, डा० शिखा एवं आहार विशेषज्ञ डॉ० प्रियंका भी उपस्थिति रही । वहीं कार्यक्रम के अंत में शहर की प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाओं की महिला पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से सुष्मिता सेठ, सुषमा मिश्रा, देवश्री गुप्ता, बबिता चौरसिया, रिचा सिंह, झरना मुखर्जी, रानी जायसवाल, सारिका सिन्हा, पुनम सिंह, अलका गुप्ता, समेत 25 महिलाओं को किया गया सम्मानित ।।