वाराणसी । सोनारपुरा क्षेत्र स्थित होटल शिवाय ग्रैंड के परिसर में वाराणसी के सुपरस्टार एक्टर मॉडल व इंजीनियर राहुल चौरसिया के मतलबी एल्बम की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद दूसरे म्यूजिक एल्बम भुवन जोशी कृत दिल तोड़ के जाने वाले का भव्य शुभारंभ किया गया । एल्बम के एक्टर राहुल चौरसिया ने बताया कि यह मेरा दूसरा एल्बम है कॉलेज से ही मुझे एक्टिंग का शौक रहा है तथा उस दौरान कॉलेज में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक्टिंग व मॉडलिंग करता था सन 2001 में मिस्टर इंडिया नॉर्थ का विजेता रहा और 2002 में मेरा पहला म्यूजिक एल्बम मतलबी रिलीज हुआ था जो की ब्लॉकबस्टर हिट रहा इसके अलावा कुछ और प्रोजेक्ट एवं टॉर्चर वेब सीरीज में काम कर रहा हूं ।
वहां उपस्थित एल्बम के डायरेक्टर आजाद हुसैन ने बताया कि राहुल के साथ यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है राहुल एक्टिंग में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और आगे भी मैं राहुल के साथ और प्रोजेक्ट करूंगा मुझे अपने और राहुल के एल्बम की पूरी टीम पर विश्वास है कि यह एल्बम मतलबी से भी ज्यादा सुपरहिट होगा ।
इस अवसर पर म्यूजिक एल्बम की अभिनेत्री सारा शर्मा, गायक संजय कुर्मी और संगीतकार जवार दिलदार, गीतकार धर्मेंद्र एहसास, निर्देशक आजाद हुसैन सहित एल्बम की पूरी टीम उपस्थित रही ।।