बताते चलें कि भारत एकता जन विकास मिशन के तत्वाधान में 12अप्रैल बुधवार को चित्सिकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का भव्य सम्मान समारोह कबीरचौरा अस्पताल के सेमिनार हाल में किया गया । गत वर्षो भयानक करोना महामारी के समय बड़ी तत्परता एवं लगन के साथ अपने जीवन को जोखिम मे डालकर अपने परिवार जनों की परवाह न करते हुये दिन-रात नागरिकों के लिए तत्तपर रहकर सेवा की इस उपलक्ष्य में यह आवश्यक था कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बुलन्द करने के लिए उनका अभिनन्दन किया जाये ।
इस कठिन व महान कार्य के लिए जिले के समाजेसवी गरिबों के मसिहा स्वतन्त्र कुमार मिश्रा ने आगे आकर यह पहल किया । सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि वाराणसी के लोकप्रिय अधिवक्ता दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष प्रभुनारायण पाण्डेय के प्रतिनिधि एडवोकेट आलोक सौरभ पांडेय ने कहा कि पूर्व में कई बार डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत हो चुका था परन्तु पुनः स्वतन्त्र मिश्रा के द्वारा इस आयोजन से यह सन्देश जाता है कि आने वाली सम्भावित महामारी के लिए हम सभी पूरे जोश के साथ तैयार व तत्पर है इस समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक प्राप्त एवं संग्राम सेनानी तिलकराज कपूर ने किया ।
समारोह के विशिष्ट अतिथि वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संदीप चौधरी के प्रतिनिध के रूप में उपस्थित कबीरचौरा हास्पिटल के सी.एम.एस श्री प्रकाश सिंह ने भी सभा को सम्बोधित किया । इस समारोह के विशिष्ठ अतिथि के रूप में ए०डी०आर०एम० मुगलसराय राजीव मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये । सभा का संचालन कार्यक्रम संयोजक स्वतन्त्र कुमार मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० मनीष उपाध्याय ने किया ।
इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय धाविका नीलू मिश्रा, मंजू व्यास, अधिवक्ता आलोक सौरभ पाण्डेय ,आकाश पाण्डेय ,रेखा,आनन्द शर्मा व चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *