वाराणसी । मैं अजय वर्मा फुलवरिया वार्ड नं0 3 का मूल निवासी हूं एवं विगत 7 वर्षों से फुलवरिया बेदौली समाज को समाज सेवी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करता रहा हूँ। वर्तमान नगर निकाय चुनाव में में स्वयं पार्षद पद के रूप में चुनाव लड़ने के लिए प्रयासरत रहा. परंतु अधिसूचना के अनुसार अनुसूचित महिला सीट आने की वजह से मैं अपनी भाभी श्रीमती शशीकला भारती जी को प्रत्याशी के रूप में फुलवरिया वार्ड नं0 3 से चुनाव लड़ाने जा रहा हूँ जिनके कार्यों का प्रतिनिधित्व मेरे द्वारा किया जाएगा। आने वाले 5 वर्षों तक हम दोनों लोग साथ मिलकर रिवॉर्ड न0 3 के विकास कार्य के लिए फुलवरिया बंदौली के हर एक मुहल्लों में मेहनत करेंगे मत फुलवरिया, बेदौली बॉर्ड न0 3 के समस्त वोटरों से मेरा करबद्ध निवेदन है कि श्रीमती शशकता
भारती जी को भारी से भारी मतों से अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं।

मेरे द्वारा किए गए विगत 7 वर्षों के समाज सेवा के रूप में कार्य:-

1 पंप मशीन जिम जाने पर दिन रात जागकर जल निगम अधिकारियों की मदद से जन पंप मशीन बनवाया गया।

2- फुलवरिया कार्ड नंबर 3 के कई मोहल्लों में नई सड़क बनवाने के लिए नगर निगम द्वारा नापी कराई गई।

3- हर मोहल्ले में सीवर की साफ-सफाई

4- सीवर के समस्त टूटे हुए ढक्कनों को बदलवाया गया।

5- पेयजल पाइप फट जाने पर पेयजल पाइप की मरम्मत कराया गया।

6- मा० प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग डेढ़ सौ लोगों को शहरी आवास का लाभ दिलाने के लिए प्रयासा

7- मा० प्रधानमंत्री के आयुष्मान योजना के तहत 5 तास का इलाज मुफ्त योजना का कार्ड बनवाया गया।

B लगभग 500 लोगों का जनधन खाता खोला गया।

9- वृद्धा विधवा एवम दिव्यांग पेंशन व ट्राईसाईकिल का लाभ पहुंचाया गया।

10- धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर कार्य के समापन तक अपना बहुमूल्य समय दिया।

  1. फुलवरिया वार्ड नंबर 3 के लगभग 10 हजार लोगों को कोराना वैक्सीन लगवाया गया।

12- स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी योजना के तहत स्वस्थ भविष्य में मोतियाबिंद के लगभग 40 लोग

का निःशुल्क ऑपरेशन कराने के लिए चित्रकूट भेजा गया।

13- कुम्हारपुरा फुलवरिया मुख्य मार्ग पर लगभग 40 लाख का सीवर पाइप लाइन लगाया गया।

14- घोसियाना बस्ती में लगभग 25 लाख की सीवर पाइप लाइन बिछाई गई।

15- इमलियाघाट पुल टूटने पर तत्काल एक्मान लेकर बड़े हादसे को रोकने के लिए जिम्मेदार आसाधिकारी AE JE को मा मुख्यमंत्री जी की कमान से सस्पेंड कराया गया।

16- फुलवरिया में अब तक सैकड़ों मित्र गौ माताओं को नगर निगम अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।

17 फुलवरिया वॉर्ड में अन्य गांव शहरों तथा प्रदेश से आए हुए अजनबी लोग जिनकी मानसिक स्थिति ठीक

नहीं थी को कई दिनों तक अपने घर पर सेवा करने के उपरांत सुरक्षित उनके परिवार तक पहुंचाया गया।

18- फुलवरिया वार्ड न0 3 में गरीब परिवार की बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज कर फांसी की मांग परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा परिवार को आर्थिक मदद की मांग की गई।

19- फुलवरिया वार्ड नंबर 3 के पहलू का पुरा में हाईटेंशन की चपेट में आने से एक मजदूर की मृत्यु के उपरांत उसके परिवार को 12 लाख की आर्थिक मदद एवं परिवार के एक सदस्य नौकरी दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *