वाराणसी :- शिवपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र में मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने 13अप्रैल गुरुवार की दोपहर मीरापुर बसही चौराहे किया धरना प्रदर्शन और चक्का जाम | चक्का जाम के वजह से कुछ समय के लिये भोजुबीर -सिन्धोरा मार्ग पर यातायात बाधित रहा वहीं जाम लगाने के कारण स्कूल छात्र – छात्राओ को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा |
बताया जा रहा है की भोजूबीर से नटीनिया दाई तक महीनों से रोड खराब है जिसके कारण यहाँ धुल मिट्टी के वजह से परेशान व्यापारीगण इसकी शिकायत जलकल विभाग के जेई नीलम यादव व नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार से किया लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुआ |
दिनभर के धूल गर्दो से परेशान व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन पर बैठकर चक्का जाम किया और हो रही समस्याओं का समाधान करने की मांग किया |
व्यापार मंडल के संगठन मंत्री शेखर बाबा व मुकुंद सेठ, महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन लता मौर्य व अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर व उपाध्यक्ष अंकुर यादव ,महामंत्री किशन सेठ तथा व्यापारी साथी प्रकाश गुप्ता, सरोज कुमार उर्फ कुनकुन, मंत्री प्रभात सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे |
चौकी इंचार्ज चांदमारी गौरव पाण्डेय के समझाने पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन को समाप्त किया और वापस यातायात सुचारू रूप से चालू जिससे लोगों ने राहत की सांस ली |
अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर ने मीडिया से बताया की अगर एक दिन के भीतर कार्य पूरा नहीं हुआ तो अगले दिन फिर दुबारा करेंगे धरना प्रदर्शन ||