वाराणसी । मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन हेतु प्रस्तावित मार्गों कचहरी-होटल ताज-मीरापुर बसहीं- दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल-सारनाथ का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा उक्त मार्गों में वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गये कार्यों में उन बिंदुओं को चिन्हित किया गया जहां कार्य की गुणवत्ता में कमी थी तथा कार्य अपूर्ण थे।

मंडलायुक्त द्वारा उक्त कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के उपरांत ज़िलाधिकारी एस० राजलिंगम, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण- अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त शिपू गिरी समेत अन्य सभी विभागीय अधिकारिगणों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की गई।

मंडलायुक्त द्वारा अपूर्ण कार्यों , कार्यों में विलंब, कुछ कार्यों की गुणवत्ता के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया । कुछ स्थानों पर जल निकासी नालियों के ढक्कन , कूड़ा उठान , वाल पेंटिंग , डिवाइडर , फुटपाथ के कार्यों में शिथिलता बरतने के लिए अधिशासी अभियंता-वाराणसी विकास प्राधिकरण, मुख्य अभियंता-नगर निगम, मुख्य अभियंता-लोक निर्माण विभाग तथा ज़ोनल अधिकारी वरुणापार ज़ोन के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के कारण बताओ नोटिस जारी किए गए और कार्य के प्रति शिथिलता ना बरते जाने की चेतावनी दी। सभी कार्यों को १५ अप्रैल रात्रि तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा समस्त अधिकारियों को ये सख़्त निर्देश दिये गए की जी-20 सम्मेलन के आयोजन से पूर्व समस्त मार्गों एवं कार्यक्रम स्थलों पर युद्ध स्तर पर कार्य चिन्हित कर पूर्ण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *