वाराणसी । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित स्वास्थ केंद्र पर उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश रक्त संचरण संस्थान के सहयोग से रक्तदान शिविर तथा जागरूकता अभियान का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो आनंद कुमार त्यागी ने फीता काट कर किया। प्रो आनंद कुमार त्यागी ने छात्रों तथा उपस्थित शिक्षकों तथा कर्मचारियों को रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक इकाई रक्त तीन लोगों की जीवन रक्षा करती है। उक्त शिविर में लगभग 100 छात्र छात्राओं ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा 114 इकाई रक्तदान हुआ। शिविर में शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा एनसीसी के कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रो शेफाली ठकराल, प्रो के के सिंह, प्रो रश्मि सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह कुलसचिव श्री हरीश चंद कुलानुशासक प्रो अमिता सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी डॉ पारिजात सौरभ तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ आयुष कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *