राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में फायर एक्सरसाइज का आयोजन किया गया
अभ्यास एवं प्रदर्शन के दौरान धुआं भरे कमरे से घायलों को बाहर निकालकर उन्हें कृत्रिम श्वसन देकर बचाया गया
वाराणसी। राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आदेशानुसार बुधवार को प्रदेश के 6 जनपदों में एक साथ फायर माॅक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। वाराणसी के राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, पांडेपुर में फायर एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिसमें छोटी आग एवं बड़ी आग पर नियंत्रण तथा घायलों को बचाव की आपातकालीन विधियों से सुरक्षित स्थान तक भेजा जाना तथा विद्यालय एवं अस्पताल में फंसे हुए छात्रों को तथा मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास एवं अस्पताल भेजे जाने का प्रदर्शन किया गया। प्रातः 10:30 बजे राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में आग की सूचना विद्यालय के प्राचार्य द्वारा जिला आपदा के नियंत्रण कक्ष तथा अग्निशमन विभाग को दी गई। जहां से विभिन्न विभागों जैसे एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस तथा एनडीआरएफ को सूचना देकर घटना एवं घटनास्थल की जानकारी दी गई। जिस पर त्वरित ढंग से प्रशिक्षित छात्रों एवं सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रयोगशाला एवं प्रांगण में लगी छोटी तरल पदार्थ में आग को स्मादरिंग विधि द्वारा कंबल से ढक कर बुझाया गया, विद्यालय के अध्यापकों द्वारा फायर अलार्म बजने पर छात्रों को सुरक्षित ढंग से पंक्ति में खड़ा कराकर सीढ़ियों से उतारा गया, घायल छात्रों को सिविल डिफेंस के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा प्रथमोपचार देकर फायरमैन लिफ्ट मेथड, पीठ पर लादना, टू हैंडसीट फोरहैंड शीट, मेथड से सुरक्षित स्थान तक भेजा गया बड़ी आग पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा वाटर टेंडर से आग को बुझाया गया एवं प्रथम मंजिल से घायल को बाहर से सीढ़ी लगाकर बचाया गया। जिसके उपरांत एसडीआरएफ तथा एनडीआरफ के बचाव दल द्वारा ऊपरी मंजिल पर फंसे घायलों को स्टेचर द्वारा नीचे उतारा गया। बचाव एवं अग्निशमन माॅक एक्सरसाइज का उक्त कार्यक्रम राजकीय चिकित्सालय पांडेपुर में अपराहन 2:00 बजे से किया गया। जिसमें विभिन्न मरीजों को बचाव दलों द्वारा सुरक्षित स्थान तक भेजा गया एवं छोटी तथा बड़ी आग पर नियंत्रण का अभ्यास एवं प्रदर्शन किया गया, धुआं भरे कमरे से घायलों को बाहर निकालकर उन्हें कृत्रिम श्वसन देकर बचाया गया। कार्यक्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय आकांक्षा सिंह, तहसीलदार सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, फायर स्टेशन ऑफीसर भेलूपुर ,चेतगंज एवं ज्ञानवापी एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट राम भवन, एसडीएमए के आकाश यादव तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी संजीव सिंह, डिविजनल वार्डन संजय राय, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल होदा, विवेक कुमार एवं बड़ी संख्या में जनपद के आपदा मित्रों एवं छात्रों व स्थानीय जनों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रभारी जनपद के आपदा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) संजय कुमार रहे तथा माॅक एक्सरसाइज का कार्यक्रम स्थल पर संचालन उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा एवं विनोद कुमार पांडेय फायर स्टेशन ऑफीसर द्वारा किया गया।