एक छत के नीचे वातानुकूलित रेस्टोरेंट है ऊपरी मंजिल पर युवाओं को शानदार रूफटॉप कैफे करेगा आकर्षित – चंद्र प्रकाश सिंह ||

वाराणसी :- लंका क्षेत्र में पूर्णतया वातानुकूलित रेस्टोरेंट नमस्ते शेफ का भव्य शुभारंभ अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती एवं सीआईडी धारावाहिक के लोकप्रिय अभिनेता अभय शुक्ला (इंस्पेक्टर निखिल ) के द्वारा संपन्न हुआ |

इस अवसर पर रेस्टोरेंट के एमडी चंद्र प्रकाश सिंह एवं सीईओ अमित सिंह ने मीडिया को बताया कि लंका क्षेत्र में इस तरह का पहला ऐसा रेस्टोरेंट खुला है जहाँ एक छत के नीचे वातानुकूलित रेस्टोरेंट है तो वही ऊपरी मंजिल पर युवाओं को शानदार रूफटॉप कैफे आकर्षित करेगा |

सीईओ अमित सिँह ने बताया की नमस्ते शेफ’ रेस्टोरेंट के पास में हीं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय है इस रेस्टोरेंट में छात्र – छात्राओं के लिये बेहतर सुविधाएं दी गयी है जिसमें की अन्य रेस्टोरेंट की तुलना और सुविधाजनक होगा | रेस्टोरेंट के उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिये विशेष छूट दी गयी है |

इस अवसर पर कोल इंडिया के पूर्व जीएम शिवधार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत सिंह, अभिनेता राज त्रिपाठी, अभिनेता लायक चतुर्वेदी, फ़िल्म निदेशक साजिद खान, वीडियो एडिटर सत्यजीत विश्वकर्मा एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *