वाराणसी :- तमिलनाडु राज्य के तिरुवन्नामलाई जिले के तलैयापल्लम नामक गांव के पी० मणिमारण ने सांसारिक लोक सेवा केंद्र नामक एक सार्वजनिक हित सेवा संस्था की स्थापना करके कई प्रकार की सेवाएं सार्वजनिक हित के लक्ष्य से कर रहे हैं |

भारत के विभिन्न राज्यों में जागरण सड़कों के किनारे असहाय कोढ तथा मानसिक रोगों से पीड़ित बूढ़े व्यक्तियों के बाल काटकर नहला धुलाकर उन्हें पास वाले रक्षा केंद्र में भर्ती कराने का प्रयास कर रहे हैं उनकी सेवा का तारीफ करते हुए तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिंग ने उन्हें सम्मानित किया तथा राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने भी इनको सम्मानित कर पुरस्कृत किया |

अपनी मेहनत व लगन के कारण पिछले 20 दिनों से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के विभिन्न स्थानों में जाकर गंगा किनारे, रेलवे स्टेशनों के पटरियों पर और बस स्टैंड पर रह रहे |

असहाय कोढ़ तथा मानसिक रोगों से पीड़ित लोगो के घाव पर दवा लगाने, नए कपड़े पहनाने तथा उन्हें नजदीकी रक्षा केंद्रों पर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं अब तक इनके द्वारा 165 असहाय लोगों का चिकित्सा किया जा चुका है तथा इनके द्वारा लगभग 45 लावारिस शवों का भी अंतिम संस्कार भी किया गया है ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *