महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षा शास्त्र विभाग के परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा नव प्रवेशी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ” परिचय” समारोह आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य ‘मैं’ से ‘हम’ तक का सफर तय करना था| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र परास्नातक विद्यार्थियों द्वारा हाल की सजावट ,समूह कार्य, एकता, अनुशासन विभाग की उन्नति की दिशा ,निर्देशिका इत्यादि को आगे बढ़ाना था जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए | इसी कड़ी मे तूलिका, काजल ,प्रगति, अलका, अनुक्ता द्वारा नृत्य , पहेली , कविता पाठ किया गया | “परिचय” कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो रमाकांत सिंह, डॉ दिनेश कुमार, डॉ वीणा व डॉ ज्योत्सना ने महात्मा गांधी व शिव प्रसाद गुप्त के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया |
अतिथियों ने मिस्टर फ्रेसर एवं मिस फ्रेसर का चुनाव विभिन्न प्रतियोगिता के द्वारा किया जिसमें म्यूजिकल चेयर रेस, टाई कंपटीशन, साड़ी बांधने की प्रतियोगिता तथा अनुशासित व्यवहार का प्रदर्शन था |एम. एड.प्रथम सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों में से श्री गिरिजेश मिश्रा को मिस्टर फ्रेशर एवं सुश्री सोनाली को मिस फ्रेशर चुना गया |इस अवसर पर प्रोरमाकांत, डॉ. वीणावादिनी, डॉ. दिनेश कुमार एवं श्रीमती ज्योतसना ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम मे
आकान्क्षा जोशी, आयुषी, श्रद्धा, गंगा सेठ,अमरनाथ यादव, गिरीजेश मिश्रा सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे |कार्यक्रम की जानकारी विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ नवरतन सिंह ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *