वाराणसी :- वाराणसी के प्रतिष्ठित फर्म सुविधा साड़ीज के रिटेल स्टोर का भव्य शुभारंभ लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी के डोमेस्टिक सिक्योरिटी होल्ड एरिया डिपार्चर हॉल प्रथम तल पर बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ जिसमें शहर के प्रबुद्ध जनों तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे |
मीडिया से वार्ता करते हुए सुविधा साड़ीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित शेवारमानी ने बताया कि मां से बढ़कर दुनिया में कोई ताकत नहीं होती है और उन्होंने यह भी कहा कि ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते हैं और इस दुनिया में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं तथा मां से बढ़कर कोई परिभाषा नहीं होती है अंत से अनंत तक बस मां ही होती हैं और जब तक मां का आशीर्वाद सर पर हैं और भी प्रतिष्ठाने खुलती रहेंगी ||