महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने बीएचयू में आयोजित सिविल फेस्ट के अंतर्गत दो दिवसीय युवा संसद में प्रतिभाग कर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया तथा कई पुरस्कार भी जीत कर आए।
प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों तथा विश्वविद्यालय एक्टिविटी क्लब के सदस्यों के साथ माननीय कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी जी ने वार्ता की तथा शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। वार्ता में डिप्टी रजिस्ट्रार श्री हरीश चन्द जी तथा विश्वविद्यालय की चीफ प्रोक्टरों प्रो. अमिता सिंह जी उपस्थित रहें तथा उन्होंने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
काशी विद्यापीठ की ओर से युवा संसद में अभिषेक पांडेय, भावार्थ केसरी, इशिका गुजराती, हिमांशु मिश्रा, कृष्ण कुमार यादव, लाइबा सिद्दीकी, मृदुल मिश्रा, नामित सिंह, राघवेंद्र सिंह, रुद्रकांत मिश्रा, सागर पांडेय, सौरभ भारद्वाज, शैलूशी सिंह, सुधांशु मिश्रा, सुधांशु पटेल, शिखा पटेल तथा तेजस दुबे ने प्रतिभाग किया। जिसमें लोकसभा में सागर पांडेय को सर्वोच्च डेलिगेट तथा रुद्रकांत मिश्रा को ऑनरेबल मेंशन से पुरस्कृत किया गया, एनएमसी बैठक में लाइबा सिद्दीकी, शिखा पटेल तथा तेजस दुबे को हाई कमेंदशन से पुरस्कृत किया गया, अखिल भारतीय राजनीतिक दलों की बैठक में नामित सिंह तथा प्रेस कमिटी में राघवेंद्र सिंह ने वर्बल मेंशन का पुरस्कार जीता।
माननीय कुलपति जी ने एक्टिविटी क्लब को काशी विद्यापीठ युवा संसद के दूसरे संस्करण को आयोजित करने हेतु दिशा निर्देश भी दिए हैं।
