खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स– 2022 के मशाल रैली के वाराणसी आगमन की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के शारीरिक शिक्षा विभाग तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में “खेलो इण्डिया गेम्स” के प्रति विद्यार्थियो में जागरूकता उत्पन्न करने के दृष्टि से शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ विभिन्न प्रकार के खेलों एवं संगोष्ठी का अयोजन किया गया।
आयोजन के क्रम में प्रातः कालीन सत्र में वॉलीबॉल,बास्केटबॉल, एथलेटिक फुटबॉल, बैडमिंटन, योगासन तथा कबड्डी का आयोजन किया गया।
तदुपरांत प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन द्वारा प्राप्त प्रश्नों के आधार पर प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें
प्रथम स्थान–प्रमोद कुमार सिंह, बीपीएड IInd सेमेस्टर
द्वितीय स्थान–श्रीधर सिंह,पीजीडीएन वाई Ist सेमेस्टर
तृतीय स्थान–बृजेश कुमार प्रजापति, बीपीएडllndसेमेस्टर
ने प्राप्त किया।
विभाग द्वारा “खेलो इण्डिया गेम्स का समाजिक उत्थान में योगदान”विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुऐ प्रो सुशील कुमार गौतम,संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं निदेशक,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा केन्द्र ने कहा कि “व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का अहम योगदान रहता है। खेलो इण्डिया गेम्स के अन्तर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं निश्चित रुप से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं। विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी एक उत्कृष्ट वातावरण में एक दूसरे से मिलते है और नई संस्कृति से परिचित होतेहैं। इसके साथ ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करके नई विधा और कौशल सीखते हैं, जो उनके जीवन को और गुणवत्तायुक्त बना कर समाज और दुनियां भर में पहचान दिलाते हैं।”
समस्त कार्यक्रमों की संपन्नता में
डॉ कुन्दन सिंह,डॉ सुनीता, डॉ चंद्रमणी, डॉ सुनील यादव,श्री अभिषेक मिश्र,श्री विजय यादव, श्री भूपेंद्र उपाध्याय, श्री रमेश यादव श्री क्रान्ति कुमार, श्री पंकज निगम,कुमारी पूजा सोनकर, सहित सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
अतिथियों का स्वागत डॉ बालरुप यादव ने आभार श्री अमित कुमार गौतम ने तथा कार्यक्रम का संचालन प्रताप शंकर दुबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *