वाराणसी :- जवाहर नगर कॉलोनी भेलूपुर में स्थित उजाला सिग्नस हॉस्पिटल में डॉ यु.पी. शाही पूर्व विभागाध्यक्ष रेडियोथेरेपी और रेडिएशन मेडिसिन विभाग, IMS BHU वाराणसी जिनको 40 सालो से कैंसर के उपचार और देखभाल का अनुभव है उनके उजाला सिग्नस हॉस्पिटल ज्वाइन करने पर और एन्कोलॉजी (कैंसर) विभाग की जानकारी के लिए बुधवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे डॉ यु.पी. शाही रेडियोथेरेपी & रेडिएशन स्पेशलिस्ट, डॉ तरुण गुप्ता जेनिटोयूरीनरी कैंसर सर्जन, डॉ विनीता श्रीवास्तव स्तन एवं पेट कैंसर सर्जन,डॉ अतुल कुमार राय मुख एवं गला कैंसर सर्जन , डॉ आंचल अग्रवाल जैन बच्चेदानी का कैंसर सर्जन, डॉ प्रिय रंजन कैंसर दर्द निवारण स्पेशलिस्ट उपस्थित रहे |
इस पत्रकार वार्ता में उजाला सिग्नस हॉस्पिटल में डॉ यूपी शाही और उनकी पूरी टीम ने कैंसर के आरंभिक निदान, रोकथाम और पॉजिटिव इलाज के बारे में बताया अब उजाला सिग्नस हॉस्पिटल सभी तरह के कैंसर का इलाज बहुत ही सफलतापूर्व और किफायती दर पर किया जाएगा अब किसी भी तरह के कैंसर के लिए अलग – अलग हॉस्पिटल में जाने की जरूरत नही होगी |उजाला सिग्नस हॉस्पिटल में हर तरह के कैंसर के लिए 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध है ||