वाराणसी :- बीएलडब्लू रोड स्थित पापुलर हास्पिटल में 15 मई सोमवार को किया गया पत्रकार वार्ता का आयोजन | पत्रकार वार्ता के दौरान पापुलर हास्पिटल के चेयरमैन डाक्टर ए.के.कौशिक ने मीडिया को बताया की डॉ. मोहित कौशिक ने इसी वर्ष मार्च में आईएमएस बीएचयू से एमबीबीएस किया है जो कि अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मेडिकल कालेजों में से एक है डॉ. मोहित कौशिक पॉपुलर अस्पताल के चेयरमैन डॉ. ए.के.कौशिक एवं एमडी डॉ.किरन कौशिक के सुपुत्र हैं उनके माता पिता ने 29 वर्ष पूर्व पॉपुलर हॉस्पिटल की स्थापना की थी जो यात्रा 1994 में शहर के निवासियों के उपचार हेतु प्रारंभ की गई थी |

आज पूर्वाचल के सभी जिलों तथा बिहार, झारखंड एवं मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के रोगियों को इलाज अत्याधुनिक तकनीकी एवं विभिन्न स्पेशियलिटी एवं सुपर स्पेशियलिटी में उपलब्ध चिकित्सकों के द्वारा कर रहा है | इसी श्रृंखला में अस्पताल के चेयरमैन डॉ. ए.के. कौशिक एवं एमडी डॉ. किरन कौशिक के सुपुत्र डॉ. मोहित कौशिक ने एम्स परीक्षा में 12वां स्थान लाकर युवाओं को नया संदेश दिया है तथा पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है |

इस उपलक्ष्य में डॉ. मोहित कौशिक के विचारों को जानने के लिए कि यह किस प्रकार पॉपुलर हॉस्पिटल में पूर्वांचल एवं उत्तर प्रदेश के लोगों को उपचार हेतु सुविधाएं प्रदान करेंगे और उनके विचार क्या है इस बारे में जानने के लिए एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने संवाददाताओं से अपने विचार सांझा कियाऔर बताया कि ये उनका सपना था कि में एम्स दिल्ली से पीजी कोर्स करू जहां के उनके भाई अक्षत कौशिक पहले से ही एमबीबीएस कर रहे हैं क्योंकि हम सभी इस बात को जानते हैं कि भारत में कोविड जैसी आधुनिक बीमारी के साथ-साथ अन्य बीमारियों से संबंधित पूर्व निर्धारित मानकों की रचना एम्स दिल्ली में ही की जाती है इसके साथ-साथ अगर मुझे कभी चिकित्सा की जरूरत हो तो मेरे मन में एम्स दिल्ली का नाम ही आयेगा लेकिन मैं इतना सक्षम होते हुए भी यहां नहीं जा सकता |

अतः एम्स दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर पॉपुलर हॉस्पिटल मे अपने शहर एवं सीमावर्ती राज्यों के लोगों का इलाज करना चाहता हूँ | अपनी एम्स परीक्षा पहली ही बार में उत्तीर्ण करने का श्रेय अपने माता – पिता,अध्यापकों , संस्थान तथा शहर के लोगों को दिया उन्होंने बताया कि हमारे इर्द गिर्द कम से कम 5-6 व्यक्ति होते हैं हमारे माता-पिता, भाई-बहन आदि जिनके अनुसार हम अपने अंदर गुणों को विकसित करना चाहते है इसके लिए अधिकतम समय उनके साथ व्यतीत करना चाहिए |

डॉ. मोहित कौशिक ने बताया कि मैं और मेरे भाई डॉ. अक्षत कौशिक का ये मानना है कि अगर वो चाहते तो हमारे पास विकल्प था कि अमेरिका, लंदन आदि शहरों में जाकर सेटल हो सकते थे लेकिन हम इसी शहर में पले बढ़े है और इस शहर की समस्याओं का अवलोकन नजदीकी के साथ किया है अतः यहां रहकर उन समस्याओं को निपटाने में मील का पत्थर साबित होना चाहते हैं और पॉपुलर हॉस्पिटल के माध्यम से एक अच्छा प्रभाव डालना चाहते हैं |

पॉपुलर हॉस्पिटल हमेशा से नवीनतम तकनीकी के द्वारा तथा विशेषज्ञता वाले विभागों के माध्यम से उचित दर पर सही इलाज करता रहा है |

अंत में पॉपुलर ग्रुप के सीईओ डॉ. कुलश्रेष्ठ ने समस्त संवाददाताओं एवं अतिथियों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि पॉपुलर हॉस्पिटल भविष्य में भी इसी प्रकार आने वाले रोगियों का अत्याधुनिक तकनीकी से इलाज करता रहेगा ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *